Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

गुरुवार, 4 अप्रैल 2019

श्रीपाल चरित्र कथा

🤔1
श्रीपाल राजा के समय कौन से तीर्थंकर परमात्मा का शासन चल रहा था ?
👉 मुनिसुव्रत स्वामी जी का

🤔2
राजा श्रेणिक ने श्रीपाल-चारित्र किसने सुना ?
👉 गणधर गौत्तम स्वामीजी से

🤔 3
श्रेणिक राजा कहाँ के राजा थे और उनकी राजधानी का नाम क्या था ?
👉 मगध देश के राजा थे और उनकी राजधानी राजगृही थी ।

🤔4
इतिहास में राजा श्रेणिक को और एक कौन से नाम से जानते हैँ ?
👉 बिम्बसार

🤔 5
सिद्धचक्र आराधना को हम और किस नाम से जानते हैँ?
👉 नवपद आराधना, ओली जी

🤔 6
नवपद में कौन से तीन तत्वों का समावेश हैँ?
👉 तीन तत्व, देव (अरिहन्त, सिद्ध भगवान), गुरू ( आचार्य, उपाध्याय,साधु), धर्म (सम्यग दर्शन, ज्ञान, चारित्र, तप)

🤔 7
राजा प्रजापाल कहाँ के शासक थे ?
👉 मालव देश, (उज्जैन, अवंति नगरी)

🤔 8
प्रजापाल राजा की दो रानियों के नाम ?
👉 सौभाग्य सुंदरी, रूप सुन्दरी

🤔 9
सौभाग्य सुंदरी और रूप सुंदरी कौन से धर्म को मानने वाली थी ?
👉 सौभाग्य सुंदरी वैष्णव धर्म और रूप सुंदरी जैन धर्म की उपासक ।

🤔 10
श्रीपाल- चारित्र के अनुसार गर्भस्थ जीव का मानसिक विकास, गर्भ में आने के कितने महीने बाद शुरू होता है ?
👉 6 महीने बाद

🤔 11
किनको  गर्भावस्था में इन्द्राणी के कुंडल पहनने की इच्छा हुई ?
👉 महावीर प्रभु की माता त्रिशला को

🤔 12
सौभाग्य सुंदरी और रूप सुंदरी, दोनों को एक - एक कन्या रत्न की प्राप्ति हुई, दोनों कन्याओं के क्रमशः नाम ?
👉 सौभाग्य सुंदरी की पुत्री सुर सुंदरी, रूप सुंदरी की पुत्री मयणा सुंदरी

🤔 13 
सुर सुंदरी और मयणा सुंदरी में बड़ी कौन थी ?
👉 सुर सुंदरी

🤔 14
सुर सुंदरी को पढ़ने के लियें किसके पास भेजा ?
👉 वेदांती पंडित शिवभूति

🤔 15
मयणा सुंदरी को पढ़ने के लियें किसके पास भेजा ?
👉 जैनागम के ज्ञाता पंडित सुबुद्धि

🤔 16
सुरसुन्दरी का विवाह किसके साथ हुवा ?
👉 शंखपुरी के राजकुमार अरिदमन के साथ 

🤔 17
मयणा सुंदरी का विवाह राजकुमार श्रीपाल के साथ हुवा, श्रीपाल को उस समय किस नाम से बुलाते थे ?
👉 उम्बर राणा

🤔 18
वैभव के सभी साधन होते हुवे भी हम उनके उपयोग से किस कारण वंचित होते हैं ?
👉 अंतराय कर्म के उदय के कारण

🤔 19
उम्बर राणा कितने कुष्ठी के नायक थे ?
👉 700 कुष्ठी के

🤔 20
क्या कुलीन कन्याए यह कहेगी कि  मैं------ साथ ही विवाह करुँगी ? ये शब्द किसने, किसको कहा ?
👉 मयणा सुंदरी ने अपने पिता प्रजापाल को।

🤔21
मन्दिर में प्रवेश करने के बाद निसिहि के पश्चात परमात्मा के समक्ष बोला जाने वाला पहला शब्द ?
👉 नमो जिणाणं

🤔 22
जिनेन्द्र परमात्मा के दर्शन करते समय कितने त्रिक और अभिगम का लक्ष्य रखना चाहिये ?
👉 10 त्रिक और 5 अभिगम

🤔 23
विवाह के अगले दिन श्रीपाल-मयणा जिन मंदिर में गये, वहां के मूलनायक में किनकी प्रतिमा थी ?
👉 श्री ऋषभ देव भगवान की

🤔 24
कोई भी व्यक्ति अगर भयंकर रोगग्रस्त हो तो क्या जिन मंदिर में प्रवेश कर सकता है ?
👉अगर घाव से रक्त, पिप या मुँह की लार आदि निरंतर बहते हो तो भाव पूजा कर सकते हैँ, अष्ट प्रकारी पूजा नहीं करनी चाहिये ।

🤔 25
प्रथम दिवस मंदिर जी में क्या अनोखी घटना हुवी ?
👉 भगवान के गले का पुष्प का हार और हाथ में रखा गुलदस्ता श्रीपाल के पास आ पहुँचे ।

🤔 26
श्रीपाल मयणा प्रथम बार जब उपाश्रय गए तो वहां कौन से आचार्य भगवंत विराज रहे थे ?
👉 आचार्य मुनिचंद्रसूरि ।

🤔 27
सिद्धचक्र आराधना सविधि कितने आयंबिल से होती हैं ?
👉 81 आयंबिल ( वर्ष में दो बार, साढ़े चार वर्ष में पूरी होती है )

🤔 28
मयणा सुंदरी ने नवपद ओली कब प्रारम्भ की ( तिथि )
👉 आश्विन शुक्ला सप्तमी से

🤔29
राजकुमार श्रीपाल के माता- पिता का नाम क्या था ?
👉 माता - कमलप्रभा, पिता -चम्पापुरी के राजा सिंहरथ

🤔 30
मयणा सुंदरी के मामा कौन थे ?
👉 राजा पुण्यपाल

🤔31
आर्त और रौद्र ध्यान से कौन सी गति का बंध होता है ?
👉 क्रमशः त्रियच और नरक गति

🤔 32
श्रीपाल के मामा कौन थे ?
👉 कोकण देश के राजा- वसुपाल

🤔 33
श्रीपाल के पिता के शुभ चिंतक प्रधानमंत्री ?
👉 मतिसागर

🤔 34
राजकुमार श्रीपाल की आयु कितनी थी, जब उनके पिता का देहांत हुवा ?
👉 पाँच वर्ष

🤔 35
सत्ता के लोभी, श्रीपाल के काका कौन थे ?
👉 अजितसेन

🤔 36
राजकुमार श्रीपाल ने विदेश भ्रमण कहाँ से प्रारम्भ किया ?
👉 अपने ससुराल, राजा प्रजापाल के महल से ।

🤔 37
वो कौन से शब्द थे जिन्होंने राजकुमार श्रीपाल को विदेश भ्रमण के लीये प्रोत्साहित किया ?
👉 ये हैं, अपने सरकार प्रजापाल के बेटी- जवाईं ।

🤔 38
श्रीपाल-चारित्र में चार प्रकार के मनुष्य बताये हैं, कौन से ?
👉 उत्तम, मध्यम, अधम और अधमाधम ।

🤔 39
अधमाधम मनुष्य किसे कहते हैं ?
👉 जो अपने श्वसुर के नाम से ख्याति प्राप्त करते हैं ।

🤔 40
जो पिता के नाम से ख्याति प्राप्त करते हैं, उन्हें किस प्रकार का मनुष्य कहा गया है ?
👉 मध्यम

🤔 41
राजकुमार श्रीपाल कौन से मुहुर्त में विदेश भ्रमण हेतु निकले ?
👉 विजय मुहुर्त

🤔 42
मयणा सुंदरी ने श्रीपाल के पुनः आगमन तक प्रतिदिन कौन सा तप किया ?
👉 प्रतिदिन एकासन 😊

🤔 43
विदेश भ्रमण हेतु जाते समय राजकुमार श्रीपाल का कौन सा स्वर चल रहा था ?
👉 चंद्र स्वर 👌

🤔 44
उज्जैन से प्रस्थान के बाद सबसे पहले उन्हें कौन मिला ?
👉 एक साधक तपस्वी ।

🤔 45
साधक ने राजकुमार श्रीपाल को क्या भेंट दी ?
👉 दो दिव्य औषधि, जल तरणी और शस्त्र हरणी ।

🤔 46
साधक और श्रीपाल को आगे जाने पर कौन मिले ?
👉 दो कीमियागर ( धातुवादी )

🤔 47
किमियागार क्या कर रहे थे ?
👉 स्वर्ण-सिद्धि

🤔 48
राजकुमार श्रीपाल, धवल सेठ से कौन से नगर में मिले ?
👉 भरुंच नगर में । 

🤔 49
धवल सेठ कहाँ के रहने वाले थे ?
👉 कौसंबी निवासी

🤔 50
धवल सेठ ने भरुंच में कितने जहाज बनवाये ?
👉 500
🤔 51
भरुंच में धवल सेठ के जहाज स्तंभित होने पर निमित्तक ने क्या उपाय बताया ?
👉 एक बत्तीस लक्षण पुरुष का बलिदान 🙄

🤔 52
राजकुमार श्रीपाल को सर्वप्रथम अपनी तलवार का उपयोग कहाँ करना पड़ा ?
👉 भरुंच में😊 

🤔 53
धवल सेठ ने भरुंच में अपने स्तंभित जहाज को मुक्त करने के लिये राजकुमार श्रीपाल को कितनी स्वर्ण मुद्राए दी ?
👉 एक लाख स्वर्ण मुद्राए 👌

🤔 54
धवल सेठ ने श्रीपाल जी से जहाज में स्थान देने का मासिक कितना किराया  लिया 😃 ?
👉 100 स्वर्ण मुद्राए 🙄
 
🤔55
भरुंच से रवाना होकर, जहाज का अगला पड़ाव कौन सा नगर था 😐 ?
👉 बब्बरकूल😊

🤔 56
बब्बरकूल में उस समय कौन से राजा का शासन था ?
👉 महाकाल

🤔 57
महाकाल राजा ने धवल सेठ को बंदी क्यों बनाया ?
👉 कर न देने और राज्य कर्मचारियों पर हमला करने के कारण

🤔 58
बब्बरकूल में धवल सेठ और उनके माल से भरे जहाज, महाकाल राजा से मुक्त कराने के लिये, धवल सेठ ने श्रीपाल जी को क्या दिया ?
👉 माल से भरे हुवे अपने 250 जहाज👍

🤔 59
विदेश भ्रमण में राजकुमार श्रीपाल का सर्वप्रथम किससे विवाह हुवा 👫
👉 बब्बरकूल नरेश महाकाल की पुत्री मदनसेना से🙏�

🤔 60
बब्बरकूल से प्रस्थान कर श्रीपाल जी और धवल सेठ ने अगला पड़ाव कहाँ डाला ?
👉 रत्न द्वीप

🤔 61
रत्न द्वीप में राजकुमार श्रीपाल को, रत्नसंचया नगरी चलने हेतु किसने आग्रह किया ?
👉 जिनदास श्रावक ने

🤔 62
रत्नसंचया नगर के राजा कौन थे ?
👉 विद्याधर कनककेतु

🤔 63
राजा कनककेतु को कौन से धर्म पर श्रद्धा थी ?
👉 जिनेश्वर परमात्मा पर, ( जैन )

64
🤔श्रीपाल के कुल कितनी रानियां थी?
👉🏻 14

65
🤔सुरसुन्दरी के पति का क्या नाम था,और वह कहाँ का राजकुमार था?
👉🏻अरिदमन ,शंखपुर का

🤔66
राजा श्रेणिक ने श्रीपाल-चारित्र किसने सुना ?
👉 गणधर गौत्तम स्वामीजी से

🤔 67
सौभाग्य सुंदरी और रूप सुंदरी कौन से धर्म को मानने वाली थी ?
👉 सौभाग्य सुंदरी वैष्णव धर्म और रूप सुंदरी जैन धर्म की उपासक।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें